Eye camp at silli
लायंस क्लब ऑफ़ रांची ईस्ट के द्वारा सिल्ली में नेत्र जाँच शिविर लगाया गया जिसमें लगभग 225 लोगो का शुगर, बी पी एवं नेत्र जाँच किया गया मोतियाबिंद के लगभग पचास पेसेंट मिले जिनका कल रांची स्थित निरामया हॉस्पिटल ओपरेशन किया जायेगा कार्यक्रम में अध्यछ दिवाकर राजगढ़िया अमित कुमार,सतीश गुप्ता,रामकृष्ण जी,अमरजीत गिरधर, भारतेंदु झा,पूर्व अध्यछ योगेंद्र कुमार ओझा आदि उपस्थित रहे।
No comments: