Breaking News
recent

Diabetes detection camp at jonha

*आप लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट के सम्मानित सदस्य हैं*

आपको सूचित किया जाता है कि वन बंधु परिषद, रांची के सहयोग से आगामी *रविवार, 22 दिसंबर 2019* को सुबह 10:00 बजे से क्लब द्वारा, *स्थान : सेवा धाम सेवा भारती हॉस्पिटल गुरीडीह जोन्हा* में मोतियाबिंद और मधुमेह जांच शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर में लगभग 500 ग्रामीणों के आने की संभावना है ।

आपसे सादर निवेदन है कि कृपया अपने रिश्तेदारों एवं इष्ट मित्रों के साथ इस कैंप में  सेवा उद्देश्य से आएं एवं घर से लाये गए भोजन और पिकनिक के सामान का आनंद , *कैंप के बाद*,  जोन्हा फॉल में पिकनिक के रूप में आनंद भी ले।

*महत्वपूर्ण* अगर आपके घर में ग्रामीणों के उपयोग लायक ,अच्छी स्थिति वाले, पुराने कपड़े और खासकर गर्म कपड़े जो आपके काम के नहीं हैं, आप उन्हें साथ लेकर आए और कैंप में जरुरतमंद गरीब ग्रामीणों के बीच वितरित करें।

किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप कृप्या लायन सतीश गुप्ता जिनका मोबाइल नंबर 9431106175 एवं *अध्य्क्ष ला. दिवाकर राजगढ़िया, एवं ला.अमरजीत गिरधर* से संपर्क करें।

कृपया अपने सम्मिलित होने की सूचना प्रदान करें।

*निवेदक* :
लायन भारतेंदु झा 
मानद सचिव 
Dवर्ष 2019-20

No comments:

Powered by Blogger.