Breaking News
recent

Dance program at Lions club of Ranchi East

कल *लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट*  के द्वारा *सुस्वागतम 2020* का आयोजन लायंस निरामया हॉल में किया गया। जिसमें रांची शहर के प्रतिष्ठित डांस एवं सॉन्ग के इंस्टीट्यूट सुरछंदम, मयूरी एवं अलीशा डांस ग्रुप के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई लगभग 200, सदस्यों एवं बच्चों के अभिभावकों ने इस कार्यक्रम का आनंद लिया। 
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेदांता के जाने-माने कार्डियक सर्जन डॉक्टर संजय कुमार उपस्थित थे ।

इनके साथ ही साथ हमारे पूर्व अध्यक्ष ला सुंदरलाल रामसिसरिया , ला. राजीव लोचन, ला.नेमी अग्रवाल एवं काफी संख्या में लांयस सदस्यों ने इस कार्यक्रम का आनंद लिया।





इसके प्रोजेक्ट चेयरपर्सन ला. राजीव रंजन ,ला.आशुतोष द्विवेदी एवं ला. संदीप केडिया ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया ा

No comments:

Powered by Blogger.