Lions club dhanbad coalfields work for environment
*पर्यावरण के लिए एक और कदम--*
आज दिनांक 04.09 .I9 को लायन्स क्लब ऑफ धनबाद कोलफील्डस द्वारा जगजीवन नगर स्थित ब्रह्माकुमारी केन्द्र में वृक्षारोपण का कार्य किया गया। क्लब के प्रत्येक सदस्य ने नीम, आम, सागवान, शीशम, जामुन, पलाश आदि के पाँच पाँच पेड़ लगाए।
यह भी निर्णय लिया गया कि प्रति सप्ताह क्लब का एक सदस्य देखभाल करने आएगा l
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी अनु दीदी ने भी कहा कि लगाए गए पौधों की देखभाल उनके माली करेंगें।
क्लब की ओर से रीजन चेयरमैन ला, हेमा प्रुथी, अध्यक्ष सोमनाथ प्रुथी, सचिव राकेश आनंद, कोषाध्यक्ष बसंत बजाज, प्रोजैक्ट चेयरपर्सन जे .पी . नारायण , आर .के .सूद, साधना सूद, सुदेश चुग, पंकज चौरसिया, ए.पी.जे.सिंह, तारा पाठक, बी.बी.पी.सिन्हा, अनु दीदी एवं उनके सहयोगियों ने पौधे लगाए l
भविष्य में इसी प्रकार अन्य चार स्थलों पर पौधे लगाने का निर्णय भी लिया गय
*पर्यावरण के लिए एक और कदम--* आज दिनांक 04.09 .I9 को लायन्स क्लब ऑफ धनबाद कोलफील्डस द्वारा जगजीवन नगर स्थित ब्रह्माकुमारी केन्द्र में वृक्षारोपण का कार्य किया गया। क्लब के प्रत्येक सदस्य ने नीम, आम, सागवान, शीशम, जामुन, पलाश आदि के पाँच पाँच पेड़ लगाए। यह भी निर्णय लिया गया कि प्रति सप्ताह क्लब का एक सदस्य देखभाल करने आएगा l इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी अनु दीदी ने भी कहा कि लगाए गए पौधों की देखभाल उनके माली करेंगें। क्लब की ओर से रीजन चेयरमैन ला, हेमा प्रुथी, अध्यक्ष सोमनाथ प्रुथी, सचिव राकेश आनंद, कोषाध्यक्ष बसंत बजाज, प्रोजैक्ट चेयरपर्सन जे .पी . नारायण , आर .के .सूद, साधना सूद, सुदेश चुग, पंकज चौरसिया, ए.पी.जे.सिंह, तारा पाठक, बी.बी.पी.सिन्हा, अनु दीदी एवं उनके सहयोगियों ने पौधे लगाए l भविष्य में इसी प्रकार अन्य चार स्थलों पर पौधे लगाने का निर्णय भी लिया गया। Som Nath Pruthi President Lions Club of Dhanbad Coalfields
No comments: