लायंस क्लब सासाराम में शपथ ग्रहण समारोह
* शपथ ग्रहण समारोह में विश्व शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया
* लायंस क्लब के सराहनीय कार्यों से प्रभावित होकर एएसपी राजेश कुमार ने सदस्यता ग्रहण की
सासाराम, 25 अगस्त। लायंस क्लब ऑफ सासाराम एवं सासाराम ईस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को संत पाॅल स्कूल के ऊमा ऑडिटोरियम में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में आये अतिथियों में सदर एसडीओ राज कुमार गुप्ता, एएसपी राजेश कुमार, लायंस क्लब 322ए के पूर्व जिलापाल लायन डॉ एस पी वर्मा, लायन राहुल वर्मा, लायन वी के गद्यान, लायन माधव लखोटिया, लायन राजेश गुप्ता पवन, लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम के अध्यक्ष एमजेएफ लायन रोहित वर्मा, सासाराम ईस्ट के अध्यक्ष लायन तेजनारायण पटेल, जीएमटी लायन डाॅ दिनेश शर्मा ने संयुक्त रूप से दीपावली प्रज्ज्वलित कर शपथ ग्रहण समारोह का विधिवत उद्घाटन किया।
उद्घाटन के पश्चात मुख्य अतिथि एसडीओ राज कुमार गुप्ता ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विगत कई वर्षों से लायंस क्लब के सदस्यों को मैंने देखा कि समाज के जरूरतमंद लोगों की खोज कर उनकी मदद करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है। लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा समय-समय पर किया गया जनहित में इस तरह के कार्य सचमुच एक पुनीत कार्य है।
तत्पश्चात एएसपी राजेश कुमार ने लायंस क्लब द्वारा आई कैंप, कंबल वितरण आदि कार्यों की सराहना करते हुए लोगों को सुरक्षा प्रदान करने की बातें कही। लायंस क्लब के पूर्व जिलापाल लायन डॉ एस पी वर्मा ने कहा कि आज के परिवेश में ऐसी परिस्थिति आ गई है कि जब कोई संस्था अपनी मेहनत से आगे बढ़ता है तो संस्था के लोगों द्वारा ही संस्था में फूट डालने की कोशिश की जाती है। ऐसी विषम परिस्थिति में समाज के लोगों को मज़बूती से आगे बढ़ रही संस्थाओं की मदद करनी चाहिए। लायंस क्लब ऑफ सासाराम के अध्यक्ष एमजेएफ लायन रोहित वर्मा ने कहा कि जो रिश्ते मजबूत होते हैं वे बिना कहे महसूस होते हैं।
उद्घाटन सत्र के पश्चात लायन माधव लखोटिया ने एएसपी राजेश कुमार को एवं लायन डॉ एस पी वर्मा ने एसडीओ राज कुमार गुप्ता को लायंस क्लब का पिन प्रदान किया। लायन वी के गद्यान ने नये सदस्यों को लायंस क्लब के पद की शपथ दिलाते हुए उनके कार्यों व जिम्मेदारियों को बतलाया। लायन कृष्णा कुमार ने बीते सत्र में लायंस क्लब द्वारा की गई कार्यों का लेखा - जोखा प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर लायन लेडी वीणा वर्मा, आराधना वर्मा, माधुरी श्रीवास्तव, अध्यक्ष लायन एम॰जे॰एफ़॰ लायन रोहित वर्मा , उपाध्यक्ष लायन सुभाष कुमार कुशवहा, अरविंद भारती , सचिव अभिषेक कुमार राय सह सचिव विवेक जयसवाल, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा , सह कोषाध्यक्ष नीरज कुमार , प्रबंधक कुमार विकास प्रकाश , मेम्बर्शिप चेयरमैन डॉक्टर दिनेश शर्मा , निदेशक डॉक्टर एस पी वर्मा , अंजनी राय , गिरीश चंद्रा, सत्यनारायण प्रसाद सिंह , टेमर बबलू उपाध्या , ट्विस्टर प्रशांत कुमार सिंह , सर्विस चेयरमैन अक्षय कुमार (डब्बू जी ) , डॉक्टर जावेद अख़्तर , क्रिशन कुमार, डॉक्टर सरोज कुमार , पी॰आर॰ओ॰ गौतम कुमार , धनेंद्र कुमार , सुनील कुमार , अंजनी राय , दुर्गेश पटेल , निलेश कुमार , रवीन्द्र कुमार , सत्येंद्र कुमार सिंह , मूनमून पांडेय , राकेश रंजन मिश्र , मार्कण्डेय प्रसाद , डॉक्टर राकेश तिवारी , संजय कुमार , अनिल कुमार , सुशील कुमार सोनी , पवन कुमार प्रिया , रजनीश कुमार पाठक , अंजनी कुमार अधिवक्ता मनोज सिन्हा, नागेन्द्र कुमार , श्याम सुंदर जयसवाल , अजीत कश्यप , रामजी दूबे , कुमार विकास प्रकाश , डॉक्टर गिरीश मिश्रा के सहित भारी संख्या में लायंस क्लब के सदस्य व गणमान्य लोग उपस्थित होकर शपथ ग्रहण समारोह को सफल बनाया। संचालन ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ दिनेश शर्मा ने किया। राष्ट्र गान जन- गन- मन गाकर समारोह के समापन की घोषणा की गई।
No comments: